स्वस्थ भारत
स्वस्थ भारत
✍श्याम सुंदर बंसल
आज तुमको जानी अनजानी सी बातें बताता हूँ
चलो आज मैं तुमको अपने भारत से वाकिफ कराता हूँ|
जहां गंदगी ,धुल, मिट्टी की दास्तान
उस देश के स्वच्छता की बात बताता हूँ|
आज तुमको जानी अनजानी सी बातें बताता हूँ
चलो आज मैं तुमको अपने भारत से वाकिफ कराता हूँ|
यहा न कोई जाति का भेद
न रंगो का कोई भेद हैं
यहां तो बस नेता ही लोगो के अंदर
जाति के नाम पर कर रहे छेद है|
जिन अंग्रेजो ने हमारे भारत को
धुल, मिट्टी गंदगी का देश कहा
हमारे राष्ट्रीय पिता गांधीजी ने
उनकी बातों का करारा जवाब देते हुए
स्वच्छ भारत का आगाज कहा|
आज तुमको जानी अनजानी सी बातें बताता हूँ
चलो आज मैं तुमको अपने भारत से वाकिफ कराता हूँ|
यह बाते पुरानी हो चली अब नये बातों पर आते हैं
मोदी जी ने छेड़ी स्वच्छ और स्वस्थ्य भारत की नीवं
इसपर जरा गौर फर्माते हैं|
आज तुमको जानी अनजानी सी बातें बताता हूँ
चलो आज मैं तुमको अपने भारत से वाकिफ कराता हूँ|
योग दिवस के रूप में स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया
सुबह जल्दी उठाकर रामदेव ने सबको काम पर लगा दिया|
स्वस्थ्य रहेगा जो जल्दी उठेगा
यह कह सबको मैदानों में भगा दिया|
आज तुमको जानी अनजानी सी बातें बताता हूँ
चलो आज मैं तुमको अपने भारत से वाकिफ कराता हूँ|
जहाँ स्वच्छता वहाँ स्वस्थ्य भारत की कामना करता हूँ
लोगो से हाथ जोड़कर कचरो को कुडेदान में ही डाला करो कहता हूँ
गंदगी नहीं तो बिमारी नहीं
यह छोटा सा संदेश मै आप सभी को देता हूँ|
आज तुमको जानी अनजानी सी बातें बताता हूँ
चलो आज मैं तुमको अपने भारत से वाकिफ कराता हूँ|
दिलवालो की यह भुमी को
साफ रखना चाहता हूँ
कोई करे या न करे सफाई
लेकिन मै अपने देश को स्वस्थ्य भरा जीवन देना चाहता हूँ|
शुरूआत छोटी ही सही लेकिन करना चाहता हूँ
मै अपने देश को स्वच्छता की ओर बढाना चाहता हूँ
आज तुमको जानी अनजानी सी बातें बताता हूँ
चलो आज मैं तुमको अपने भारत से वाकिफ कराता हूँ|
विजयकांत वर्मा
17-Aug-2021 12:49 PM
Nice poem
Reply
विजयकांत वर्मा
17-Aug-2021 12:36 PM
Nice written
Reply
🤫
16-Aug-2021 08:40 AM
Nice...💐
Reply